Bihar: कैमूर जिले में के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगरिया के निवासी एक विद्युत मिस्त्री की 11 हजार वोल्ट के चपेट में आने से मौत हो जाने की बात सामने आई है, मृतक युवक की पहचान रामआशीष चौरसिया के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र चौरसिया के रूप में हुई है जो ग्राम जगरिया के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक युवक जितेंद्र चौरसिया कुशहरिया फीडर में लाइनमैन के रूप में कार्य थे, कुशहरिया एफसीआई के पीछे शनिवार की दोपहर ट्रांसफार्मर पर चढ़कर विद्युत कार्य कर रहे थे, तभी अचानक से 11 हजार की विद्युत सप्लाई चालू हो गई और उसके चपेट में आने से जितेंद्र चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई, शटडाउन लेकर ट्रांसफार्मर बनाने के दौरान अचानक विद्युत की सप्लाई कैसे शुरू हो गई, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बहुत ही आश्चर्य जताया जा रहा है, वहीं इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया और सड़क जाम कर दिया गया, हालांकि तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए, शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विद्युत करंट की चपेट में आने से जितेंद्र चौरसिया नाम के युवक की मौत हुई है वह ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कुछ कार्य कर रहे थे, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, मामले से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
वहीं इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक जितेंद्र चौरसिया अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था, दो वर्ष पहले ही भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में उनका विवाह हुआ था एक चार माह की बेटी है, अचानक हुई इस घटना के बाद पूरे परिवार में अफरातफरी की स्थिति है लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।