Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”63″ order=”desc”]
विरोध मार्च सोमवार की सुबह 11 बजे मेढ़ गेट से प्रारंभ हुआ जो पूरे बाजार के परिभ्रमण करने के बाद समाप्त हुआ।
विरोध मार्च से जुड़ी जानकारी देते हुए ग्रामीण रमेश जायसवाल, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया जिस तिथि से हाटा बाजार नगर पंचायत घोषित हुआ है, जिसके बाद विद्युत विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत बिल सभी उपभोक्ताओं के यहां भेजा जा रहा है, जिस कारण से उपभोक्ता काफी परेशान है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”64″ order=”desc”]
वैसे घर जहां सिर्फ एक बल्ब का उपयोग किया जा रहा है वहां 450 रुपए से 500 रुपए के बिल पहुंच रही है, इस तरह के कई मामले लगातार हाटा बाजार में सामने आ रहे हैं, जिस कारण से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, इसके साथ ही विद्युत विभाग के द्वारा लगातार बिना सूचना विद्युत की कटौती की जा रही है, कई कई घंटों तक लगातार विद्युत कटौती से कार्य प्रभावित हो रहा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”56″ order=”desc”]
वर्तमान समय में हाटा बाजार का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिस कारण से सभी चापाकल बंद है, या तो नल जल योजना के तहत लगाई गई टंकी के माध्यम से जलापूर्ति होती है, या फिर जिन घरों में समरसेबल लगे हुए हैं वहां से जलपूर्ति का कार्य हो रहा है, मगर मनमाने तरीके से विद्युत कटौती के कारण जलापूर्ति में भी काफी संकट उत्पन्न हो गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]
ग्रामीण के द्वारा मांग किया है विद्युत विभाग के द्वारा मनमाने तरीके से भेजे जा रहे हैं विद्युत बिल में सुधार कर वास्तविक विद्युत बिल भेजा जाए, ताकि गरीबों के ऊपर बेवजह और अतिरिक्त बोझ ना पड़े, साथ ही विद्युत की कटौती करने के पूर्व इसकी सूचना दी जाए, तभी विद्युत की कटौती की जाए, ताकि लोग विद्युत कटौती के पूर्व ही अपना सारा कार्य निपटा लें, विरोध मार्च में हाटा बाजार के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]