Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर विद्युत टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है, इसी क्रम में ग्राम निमियाताड़ में विद्युत टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा आवेदन देते हुए प्राथमिकी के लिए आग्रह किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिए गए आवेदन में विद्युत कनीय अभियंता के द्वारा बताया गया है, विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया है, जिसमें चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता सहित पवन कुमार सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ भभुआ एवं विनय कुमार सहायक विद्युत अभियंता भभुआ ग्रामीण, चांद विद्युत कनीय अभियंता जावेद अंसारी सहित मानव बल धर्मेंद्र कुमार एवं जयप्रकाश यादव के साथ छापेमारी की गई।
जिसमें निमियाताड़ में राजू पासवान पिता रामविलास पासवान को विधुत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, इनके द्वारा एक ही कनेक्शन पर दो घरेलू परिसर में विद्युत का उपयोग किया जा रहा था विद्युत चोरी के मामले में 41728 रुपए का जुर्माना किया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया विधुत चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।