Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इसिया में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए 2 विद्युत उपयोगकर्ताओं के ऊपर कुल 92092 का जुर्माना किया गया है, इसके साथ ही दोनों के ऊपर प्राथमिकी के लिए चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है, विद्युत चोरी की सूचना पर इनके अलावा सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ भभुआ अजीत कुमार, सहायक विद्युत अभियंता भभुआ विनय कुमार, चांद विद्युत कनीय अभियंता जावेद अंसारी सहित अन्य विद्युत कामगारों के मौजूदगी में छापेमारी हुई, छापेमारी के दौरान ग्राम इसिया में धीरज सिंह पिता मुरत सिंह बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत उपयोग करते हुए पाए गए।
जिनके ऊपर कुल 46046 का जुर्माना किया गया है साक्ष्य के तौर पर चोरी में प्रयुक्त सर्विस तार को आंशिक रूप से काट लिया गया, वहीं ग्राम इसिया में ही अंजिश कुमार सिंह पिता मूरत सिंह के घर छापेमारी हुई उनके नवनिर्मित घरेलू परिसर में भी बिना विद्युत कनेक्शन विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाया गया, उनके ऊपर भी 46046 का जुर्माना किए गए है दोनों के ऊपर प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिए गए हैं।
मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया विधुत चोरी के मामले में दो आवेदन प्राप्त हुए हैं दोनों आवेदनों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।