Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर गांव में विद्युत टीम ने छापेमारी करते हुए चोरी से विद्युत उपयोग कर रहे एक उपभोक्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया है, मामले में विद्युत टीम के द्वारा 1 लाख 20 हजार 435 रुपए जुर्माना किया है, विद्युत चोरी को ले चैनपुर थाने में सहायक विद्युत अभियंता भभुआ विनय कुमार के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सहायक विद्युत अभियंता विनय कुमार ने बताया है विद्युत चोरी की सूचना पर एक टीम का गठन करते हुए चैनपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में राजेंद्र बिंद पिता हरीचरण बिंद के घर छापेमारी की गई जिनके ऊपर पूर्व से 5556 रुपए विद्युत बिल बकाया था, जिस कारण विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया था।
जब जांच की गई तो राजेंद्र बिंद के द्वारा विद्युत पोल पर से किसी अन्य तार के माध्यम से कनेक्शन खींचते हुए अवैध रूप से 3 एचपी का विद्युत भार मोटर संचालित किया जा रहा था, मामले को लेकर 1 लाख 20 हजार 435 रुपए जुर्माना किया गया है, जबकि 5556 रुपए बकाया राशि है, जिसे लेकर कुल 1 लाख 25 हजार 991 रुपए की राशि देय है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया विधुत चोरी मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।