Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहा में विद्युत चिंगारी से लगी आग के कारण घर का सभी सामान सहित नगर रुपए कपड़े चौकी अनाज एवं पोल्ट्री फार्म का सामान जलकर राख हो गया है, मामले को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा अंचल कार्यालय में आवेदन देते हुए मुआवजे की गुहार लगाई गई है। इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए मधुबाला देवी पति अशोक राम ग्राम डीहा के द्वारा बताया गया, रविवार की शाम बिजली के तार से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई जिस कारण घर में रखा हुआ मुर्गा फार्म का लगभग 50 हजार रुपए का सामान, चौकी डेढ़ क्विंटल गेहूं, 2 क्विंटल सरसों, रेंजर साइकिल एवं जीविका समूह का 25 हजार रुपए एवं पासबुक आदि सभी जलकर राख हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उक्त महिला जीविका समूह में सीएम का कार्य करती है, समूह का पैसा कलेक्शन करने के बाद उक्त पैसें कै बैंक में जमा करवाती है नगद सभी रुपए कलेक्शन के ही थे, इस अगलगी के कारण पूरा परिवार बेघर हो गया है। इस घटना के बाद खाने-पीने के लिए सहित अन्य कोई सामान महिला के पास नहीं बचा है, हालांकि इस घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया गया था, मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों के द्वारा आग तो बुझा दिया गया।
मगर कुछ भी शेष नहीं बचा, इस आगलगी की घटना की सूचना आवेदन के माध्यम से चैनपुर अंचल कार्यालय में दिया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ बब्बन पाल के द्वारा बताया गया अगलगी की घटना की जानकारी पीड़ित महिला के द्वारा प्राप्त आवेदन से हुआ है, मामले में जांच करने के उपरांत सरकारी प्रावधान अनुसार उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
Post Views: 220
Related