Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव से पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी देते हुए चैनपुर थाना तक संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम अमांव के निवासी अजय सिंह उर्फ योगेंद्र सिंह के द्वारा विद्युत कर्मी के साथ मारपीट की गई थी, मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उसी मामले को लेकर न्यायालय द्वारा वारंट जारी था, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी की गई मगर अभियुक्त फरार चल रहा था, गुरुवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई की अभियुक्त अपने घर में ही मौजूद है, तत्काल छापेमारी करते हुए उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मारपीट के मामले में फरार चल रहे निरंजनपुर के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरंजनपुर से चैनपुर पुलिस के द्वारा मारपीट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम निरंजनपुर के निवासी विपुल यादव के रूप में की गई है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में विपुल यादव के ऊपर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज थी, गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया गया था, मगर आरोपी फरार था जिन्हें गुरुवार को उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें चैनपुर थाना लाने के बाद मेडिकल जांच करवाते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।