Homeचैनपुरविद्युत करंट की चपेट में आने से नरसिंहपुर के बच्चे की मौत

विद्युत करंट की चपेट में आने से नरसिंहपुर के बच्चे की मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर के निवासी 1 बच्चे की मौत विद्युत करंट से हो जाने का मामला सामने आया है, मृतक बच्चे की पहचान सुनील सिंह के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है जो चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

 

दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक शिवम कुमार के पिता सुनील कुमार सिंह के द्वारा बताया गया भभुआ वार्ड संख्या 6 कंचन नगर में रहकर यह राज मजदूरी का कार्य करते हैं सोमवार यह मजदूरी के कार्य के लिए गए हुए थे, दोपहर बाद घर के लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि मोहल्ले में ही खेलने के दौरान विद्युत पोल में से सट जाने के कारण बच्चा विद्युत करंट के चपेट में आ गया है, घटना की सूचना घर पहुंचे जहां से बच्चे को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार की रात से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू थी सोमवार को भी भभुआ में काफी बारिश हुई लोगों द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है बारिश के कारण ही विद्युत पोल में करंट उतर गया था, खेलने के दौरान विद्युत पोल के स्पर्श हो जाने से विद्युत करंट के चपेट में आ गया और मौतों हो गई अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments