Bihar: कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई में रविवार की सुबह विद्युत पोल से कनेक्शन हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष से 3 लोग घायल हो गए हैं, सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
घायलों में तफजूल खान के 55 वर्षीय पुत्र मुख्तार खान एवं 40 वर्षीय पुत्र मुमताज खान, साहेब जमा खान की 40 वर्षीय पत्नी नरगिस बीवी का नाम शामिल है, सभी ग्राम मसोई के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मुख्तार खान के द्वारा बताया गया, गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा विद्युत पोल पर चढकर कुछ लोगों का विद्युत कनेक्शन ठीक किया गया था, उस दौरान इनका विद्युत कनेक्शन उन्होंने छुड़ा दिया 2 दिनों से इनके यहां लाइट नहीं थी, रविवार की सुबह उक्त व्यक्ति से इनके द्वारा कहा गया कि इनका विद्युत कनेक्शन जोड़ दें जिस पर अली अंसारी के द्वारा कहा गया कि यह विद्युत कनेक्शन नहीं जुड़ेंगे, इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ।
जिस पर मुख्तार खान ने कहा कि विद्युत पोल पर चढ़कर सरकारी मिस्त्री का कनेक्शन जोड़ने हटाने का कार्य है आप लोग अपने तरीके से विद्युत कनेक्शन जोड़ने हटाने का कार्य क्यों करते हैं, जिससे लोगों को परेशानी है, इन सब बातों को लेकर बात बढ़ गई और अली अंसारी, अफज़ल अंसारी, कुतबु अंसारी, शराफत अंसारी, रज्जू अंसारी सहित 15 के से 16 की संख्या में गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा और तलवार लेकर हमला कर दिए गए, जिसमें यह तीनो लोग घायल हो गए, जहां से तत्काल सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे जिसके बाद चैनपुर सीएचएम इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है, अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।