Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताय जा रहा है की घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे की है घटना उस वक्त हुई जब शिक्षक बच्चों को कक्षा में पढ़ा रहे थे तभी कुछ लोग शोरगुल करते हुए पहुंचे और शिक्षा को लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया जिसके बाद विद्यालय रणभूमि तब्दील होगी उन्हें बचाने शिक्षक के चाचा पहुंचे और वह उन लोगों को समझा रहे थे तभी उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे वो लहुलहान हो गए।
सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, साथ ही इसे लेकर थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि आंटडीह गांव के अनिल बिंद व गांधी मल्लाह कुछ दिन पहले नशे की हालत में विद्यालय परिसर में पहुंच शोर शराबा कर रहे थे, तब शिक्षक विद्यालय परिसर से बाहर निकाल दिया था।
घटना के दिन जब वो क्लास में बच्चों को पढ़ा रहा था तब अनिल बिंद,गांधी मल्लाह, अवधेश मल्लाह, सुनील मल्लाह,बड़ेलाल साह, दीवान मल्लाह व छांगुर मल्लाह सहित कई लोग विद्यालय में धारदार हथियार के साथ प्रवेश किए तब शिक्षक प्रधानाचार्य के कक्ष में पहुंच गए थे शोर शराबा करते हुए ये लोग हमला बोल दिए इसी बीच चाचा मंगल सिंह भी खेत के तरफ से प्रधानाचार्य कक्ष में पहुंच गए इस बीच धारदार हथियार के साथ आये लोगों ने दोनों पर हमला बोल दिया लहुलुहान कर दिया इस बीच विद्यालय के दफ्तर की सभी कुर्सियां व सीसे भी तोड़ दिया गया, इस संबंध में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बताया कि मेरे कक्ष में तोड़ फोड़ से विद्यालय को 50 हजार से अधिक का नुक्सान हुआ है।
शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया हैं इस घटना में कौन लोग शामिल हैं मैं किसी का नाम नहीं जानता चेहरा से पहचान जाएंगे, वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि आंटडीह विद्यालय कार्यरत शिक्षक संतोष कुमार सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगा पिटाई की गई है आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।