Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना के 3 बच्चे गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में पढ़ने गए, मगर घर वापस नहीं लौटे जिस कारण तीनों बच्चे के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से आशंकित हैं मामले में चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए परिजनों ने गुहार लगाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम मदुरना के निवासी रामप्यारे सिंह यादव पिता स्वर्गीय शिवमंगल यादव के द्वारा बताया गया है 13 जुलाई 2023 की तिथि को सुबह 9 बजे पोता सूरज बहादुर उम्र 13 वर्ष पिता महेंद्र यादव गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में पढ़ने गया था 5:30 शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों के द्वारा खोजबीन की जाने लगी, उस दौरान जानकारी मिली की दोपहर 1:30 बजे के करीब मदुरना पहाड़ी के पास मेले में उनके पोते के साथ सनी कुमार पिता घनश्याम बिंद जो ग्राम मदुना के निवासी हैं उम्र 14 वर्ष के साथ घूमते हुए देखा गया था।
जब घनश्याम बिंद के घर पहुंच कर पूछताछ की गई तो उनका लड़का भी घर से लापता था, वह भी नहीं लौटा था, जिसके बाद अन्य पूछताछ करते हुए पता लगाया गया तो मालूम चला एक और लड़का मदुरना का ही छोटू कुमार नाम का भी गायब है तीनों लोग एक साथ गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में पढ़ने के लिए गए थे।
गायब तीनों बच्चों के परिजनों के द्वारा अपने स्तर से सभी जगह जानकारी ली गई नाते रिश्तेदार में भी पूछताछ किया गया मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद तक हारकर परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया दो बच्चों के मिसिंग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बच्चों की खोजबीन जारी है।