Homeरामगढ़विद्यालय की गतिविधियां देख काफी खुश नजर आई जांच टीम

विद्यालय की गतिविधियां देख काफी खुश नजर आई जांच टीम

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहुका पंचायत स्थित डहरक विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार पाने की ओर अग्रसर है, दरअसल विद्यालय पहुंची जांच की टीम के सदस्य विद्यालय की गतिविधियां देख काफी खुश नजर आए, पेयजल, साफ पानी आदि संसाधन व भोजन से पहले बच्चों के हाथ धुलाई के लिए बने बेसिन पर हाथ धोने की परंपरा रोज की है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस अभियान के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है, इसी के तहत राजकीय कृत मध्य विद्यालय डहरक का स्वच्छता संबंधित फिजिकल वेरिफिकेशन मंगलवार को किया गया, जांच टीम के सदस्य शिक्षक भोला सिंह विद्यालय पहुंचे जहां प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा के साथ हैं, विद्यालय के शौचालय, रेन हार्वेस्टिंग, वाटिका, पेयजल आदि कार्य का अवलोकन किया और ऑनलाइन वेरिफिकेशन का कार्य किया गया।

विद्यालय की साफ-सफाई व बच्चों में स्वच्छता का भाव देखते हुए जांच टीम खुश नजर आयी विद्यालय व्यवस्था और सुंदरता स्वच्छता संबंधित मापदंडों पर पूरी तरह से खरा उतरता है, जिला स्तरीय टीम द्वारा सत्यापन के बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा इसका सत्यापन किया जा रहा है, वही प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य विद्यालय को आकर्षक एवं स्वच्छ बनाए रखना है जिसके लिए शिक्षक, छात्र, रसोईया, विद्यालय शिक्षा समिति एवम अभिभावक सभी मिलकर कार्य करते हैं हम पुरस्कार पाने के लिए कार्य नहीं करते।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments