Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मोहनिया विधायक संगीता कुमारी विद्यालयों में पठन-पाठन और एमडीएम का जायजा लेने के लिए बुनियादी विद्यालय चौरसिया पहुंची थी विद्यालय कैंपस में पहुंचने के बाद विधायक सीधे क्लास रूम में चली गई इस दौरान क्लास रूम में बच्चे तो थे लेकिन शिक्षक नहीं थे जिसके बाद वह खुद छात्रों को पढ़ाने लगी उन्होंने छात्रों टेंस के प्रकार के बारे में पूछा लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया तब विधायक खुद बच्चों को टेंस के बारे में पढ़ाने लगी।
इस बीच क्लास रूम में विद्यालय की शिक्षिका ने प्रवेश किया तो विधायक आग बबूला हो गई और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चों के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं है, सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है चाहे विद्यालय के आधारभूत संरचना हो या फिर स्कूल यूनिफॉर्म या छात्रवृत्ति शिक्षक भी अपनी ड्यूटी सही तरीके से करें।
उन्होंने कहा कि इसी तरह जनप्रतिनिधि प्रतिदिन दो चार विद्यालय का औचक निरीक्षण करेंगे तो विद्यालय की व्यवस्था सुधर जाएगी, निरीक्षण के बाद विधायक ने एमडीएम भोजन भी खाया इस दौरान उन्होंने कहा कि एमडीएम का भोजन मेन्यू के अनुसार बना था खाना अच्छा था छात्रों के साथ पंगत में बैठकर मैंने भोजन किया।