Homeसमस्तीपुरविदाई के बाद जा रही दुल्हन गाड़ी से उतरकर लगी चिल्लाने

विदाई के बाद जा रही दुल्हन गाड़ी से उतरकर लगी चिल्लाने

Bihar: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेझाडीह लगूनिया में शनिवार के दुल्हन की विदाई हुई पर वो मायके से महज 3 किलोमीटर दूर जाते ही गाड़ी रुकवा चिल्लाने लगी और लड़की ने शोर मचा दिया कि मुझे 8-10 लड़के किडनैप करके ले जा रहे हैं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी को रोक लिया और मौके पर लड़की के परिजनों को बुलाया परिजनों ने उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और वापस मायके चली आई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दुल्हन रीता कुमारी का कहना है कि वह दूल्हे प्रदीप कुमार को बोल रही थी कि वह फोन करके उसके परिजनों से बात करवाएं पर प्रदीप कॉल नहीं लगा रहा था, प्रदीप का कहना है कि दुल्हन के भाई को उल्टी आई तो गाड़ी रोकी पीछे से दुल्हन भी नीचे उतर आई और किडनैपिंग का शोर मचाया लगी जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है, अंगारघाट समस्तीपुर से बरात बेझालीढ़िह लगूनिया गांव आई थी, शुक्रवार रात धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ शनिवार सुबह लड़की की विदाई हुई।

इसी दौरान करीब 3 किलोमीटर आगे रास्ते में लड़की के साथ बैठे उसके छोटे भाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई, दुल्हन ने गाड़ी रोकने की बात कही और दूल्हे से फोन पर परिजनों से बात कराने की बात कही, दूल्हे ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया, इसके बाद दुल्हन गाड़ी से नीचे उतरी और सड़क पर ही बिशनपुर रोसरा मार्ग हनुमान मंदिर के पास हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया, ससुराल जाने से इनकार करने लगी, वो चिल्लाने लगी कि उसे किडनैप किया गया है।

परिजनाें ने भी मौके पर पहुंच कर लड़की को काफी समझाया पर वो मायके वापस लौट गई दुल्हन के पिता अशोक पासवान ने अपहरण की बातों से इंकार किया है वही कुछ लोग दुल्हन के प्रेम प्रसंग की बातें कह रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments