Saturday, April 19, 2025
Homeसहरसाविटामिन से भरपूर फोर्टिफाइड चावल का स्वाद जल्द ही ले सकेंगे लाभुक

विटामिन से भरपूर फोर्टिफाइड चावल का स्वाद जल्द ही ले सकेंगे लाभुक

Bihar: सहरसा जिले के चयनित राईस मिलों में फोर्टिफाइड उसना चावल तैयार किया जा रहा है और कुछ महीनों के बाद लाभुकों को विटामिन युक्त चावल दिया जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार राज्य खाद्य निगम सहरसा के जिला प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि जिले के राईस मिलों को एफआरके उपलब्ध करवा दिया गया है और चावल तैयार करना शुरू कर दिया गया है, आम चावल की तुलना इसमें आयरन, विटामिन बी-12, फॉलिक एसिड की मात्रा अधिक है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

फोर्टीफाइड चावल को आम चावल मिलाकर खाया जाता है यह चावल देखने में बिल्कुल आम चावल की तरह ही लगते हैं इनका स्वाद भी बेहतर होता है भारत के फूड सेफ्टी रेग्युलेटर एफएसएसएआई के मुताबिक चावल खाने से भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है। ‌

फोर्टीफाइड चावलों को भी मिलो में तैयार किया जाता है इस दौरान इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व विटामिन और खनिजों की मात्रा को कृत्रिम तरीके से बढ़ाया जाता है इसके लिए कोटिंग, डस्टिंग और एक्सट्रूजन जैसी तकनीकों में लाई जाती है, पहले सूखे चावल को पीसकर आटा बना जाता है फिर उसमें सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाए जाते हैं, पानी के साथ इन्हें अच्छे से मिक्स किया जाता है फिर मशीनों की मदद से सुखाकर इस मिक्स्चर को चावल का आकार दिया जाता है, जिसे फोर्टिफाइड राइस कर्नेल एफआरके कहा जाता है।

जब चावल तैयार हो जाता है तो तैयार होने के बाद उन्हें आम चालू मिला दिया जाता है एफआरके को मिलाने का जो अनुपात 1:100 है, इस बार सीएमआर चावल दो से तीन दिनों के अंदर जमा होने की संभावना है और सीएमआर चावल जब लाभुकों के पास आएंगे तो लाभुक भी गुणवत्तापूर्ण और विटामिन युक्त चावल खा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments