Homeमधुबनीविकास साह हत्याकांड मामले में जिला परिषद सदस्य समेत दो गिरफ्तार

विकास साह हत्याकांड मामले में जिला परिषद सदस्य समेत दो गिरफ्तार

Bihar: मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत अटारी निवासी विकास का हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है, इस मामले में लौकही प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-42 के जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार उर्फ मलखान सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया पकड़े गए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें मनोज शर्मा के खिलाफ सुपौल एवं मधुबनी जिले के विभिन्न थाना में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के मामले में अभियुक्त है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बीते 23 जून को लौकही थाना क्षेत्र के अटरी निवासी बौकू साह के पुत्र विकास साह की हत्या कर नेमुआ चौक से आगे पुलिया पर शव फेंक दिया था, जिसको लेकर मृतक विकास साह की पत्नी ने सुपौल जिला के निर्मली थाना क्षेत्र दिघीया टोल निवासी जिला पार्षद स्व सूर्यनारायण शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा एवं अंधरामठ थाना क्षेत्र के न्योर निवासी स्व. तपेश्वर सिंह के पुत्र जिला परिषद सदस्य सुमन कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह पर हत्या शव फेक देने का आरोप लगाया।

पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, विशेष छापेमारी दल के द्वारा कांड में संलिप्त अपराधी मनोज शर्मा को लोडेड देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ रौआही से गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के क्रम में दौरान गिरफ्तार अपराधी ने 20 जून को लौकहा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में हुई डकैती कांड में अपनी संलिप्ता और सुमन कुमार सिंह एवं अन्य के साथ मिलकर विकास की हत्या करने की बात भी स्वीकार की है, जिसके आधार पर जिला परिषद सुमन कुमार सिंह को नरेन्द्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

कांड में प्रयुक्त एक मोबाइल एवं काला रंग का स्कार्पियो भी बरामद किया गया है, व्ही सुमन कुमार सिंह पर भी अंधरामठ थाना में आर्म्स एक्ट सहित संगीन धाराओं में केस दर्ज है,  मनोज शर्मा के खिलाप सुपौल एवं मधुबनी जिला के विभिन्न थाना में कुल 17 केस दर्ज है जिसमें सुपौल जिला के निर्मली थाना में चार, मरौना थाना में तीन एवं राघोपुर थाना में एक और मधुबनी के लौकहा थाना में दो, लौकही थाना में एक, घोघरडीहा थाना में दो, खुटौना थाना में एक, फुलपरास थाना में दो एवं अंधरामठ थाना में एक केस दर्ज है जो लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे संगीन धाराओं में केस दर्ज है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments