Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा महागठबंधन सरकार के बहुत जल्द टूट जाने को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता थोड़े ही है जो उनकी बात पर यकीन किया जाए उन्हें महागठबंधन की सरकार के बजाय अपनी खुद की चिंता करनी चाहिए महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से एकजुट है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी, मौजूदा बिहार का महागठबंधन सरकार प्रदेश के विकास पर पूरा योगदान देने में जुटी हुई है।
दरअसल मंत्री जिले के रजौली प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती सवैयटाड़ पंचायत में ग्रामीण विकास योजनाओं की जायजा लेने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर ग्रामीण विकास को लेकर मनरेगा का पैसा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया कहा कि 12 करोड मानव दिवस सृजन के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है सवैयटाड़ में पेयजल, आवास, शिक्षा, रोजगार के दिक्कत है।