Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल गुरुवार की शाम कोर्ट परिसर में वाहन पार्किंग के दौरान कोर्ट मेनेजर प्रमोद कुमार का अधिवक्ता सह जिला बार एसोसिएशन के सहायक सचिव अखिलेश कुमार से विवाद हुआ था इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट भी हुई और अधिवक्ता और कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला खत्म कराया था, घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया जिला बार एसोसिएशन ने बकायदा बैठकर कोर्ट मैनेजर को हटाने की मांग पूरी होने तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया जिसके बाद शनिवार और सोमवार को अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार जारी रखा।
इसी बीच कोर्ट मेनेजर नगर थाने में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव धर्मेंद्र सिंह, सहायक सचिव अखिलेश कुमार और गिरफ्तार अधिवक्ता देवेंद्र साह पर गाली-गलौज और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी जिसके आलोक में पुलिस ने अधिवक्ता देवेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया देवेंद्र साह की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश का माहौल है जिसके बाद एसोसिएशन की बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की गई है।
कोर्ट मैनेजर को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा जारी न्यायिक कार्य बहिष्कार आंदोलन चलते आम जनता को काफी परेशानी हो रही है सोमवार को लगातार तीसरे दिन तक हड़ताल जारी रहने के कारण नायक की गतिविधियां ठप रही, सिविल कोर्ट से 400 से अधिक मामले के पक्षकार बैरंग लौटने को विवश दिखे, इस दौरान कोर्ट में ना केवल नए मुकदमे दर्ज हो सके बल्कि पुराने मुकदमे जमानत की सुनवाई भी नहीं हो सकी सोमवार को डीएम कोर्ट, डीसीएलआर कोर्ट और एसडीओ कोर्ट में भी मुकदमा पर सुनवाई नहीं हो सकी।