Bihar, असरगंज (मुंगेर): विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार वाहनों की गहन जांच कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को असरगंज-शाहकुंड मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एक बाइक सवार युवक के पास से ₹4 लाख 70 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मु. नेहाल, निवासी पूर्णिया जिला के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चावल का व्यवसाय करता है और सुल्तानगंज स्थित एक प्रतिष्ठान से पैसा लेकर संग्रामपुर जा रहा था। हालांकि, वह नकदी से संबंधित कोई रसीद या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
असरगंज अंचलाधिकारी-सह-दंडाधिकारी उमेश शर्मा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद नकदी को राज्यकर कार्यालय, मुंगेर को सुपुर्द कर दिया गया है। राज्यकर विभाग की टीम अब इस पैसे के स्रोत और उद्देश्य की जांच में जुटी है।
मुख्य बिंदु:
विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुंगेर पुलिस ने बढ़ाई जांच।
असरगंज-शाहकुंड मोड़ पर वाहन जांच के दौरान 4.70 लाख कैश बरामद।
पूर्णिया निवासी युवक बिना रसीद के लेकर जा रहा था पैसा।
बरामद नकदी राज्यकर विभाग को सौंपी गई, जांच जारी।