Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर के सामने ही वाहन जांच के दौरान पुलिस के द्वारा 3 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार तीनों लोग कार में सवार थे और यूपी से शराब पीकर घर लौट रहे थे, उस दौरान वाहन जांच की जा रही थी और ब्रेथ एनालाइजर मशीन की जांच में पकड़े गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया शराब तस्करी के रोकथाम के लिए वाहन जांच अभियान थाना गेट के सामने ही चलाई जा रही थी, उस दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार को रुकवा कर जांच किया गया तो उसमें सवार तीन लोग नशे में पाए गए।
पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम अमित कुमार सिंह पिता ध्रुवनारायण सिंह जबकि दूसरा गौरव कुमार पिता बसंत सिंह एवं तीसरा तनवीर उर्फ शहजाद खान तीनों भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ के निवासी हैं, जिन्हें शराब पीने की पुष्टि के लिए ब्रेथ एनालाइजर मशीन के साथ साथ चैनपुर सीएचसी में लाकर जांच करवाई गई, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।