Homeमोहनियावाहन जांच के दौरान ट्रक से 2565 लीटर शराब बरामद, चालक फरार

वाहन जांच के दौरान ट्रक से 2565 लीटर शराब बरामद, चालक फरार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव का समीप समेकित शनिवार की रात एंटी लिकर टास्क फोर्स ने 2565 लीटर एक डीसीएम ट्रक से 2565 लीटर शराब बरामद किया गया, बताया जा रहा है कि शनिवार की रात एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में चेकपोस्ट पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस दौरान एक यूपी नंबर प्लेट के डीसीएम ट्रक को रोका गया चालक ने वाहन की गति तेज कर भागने का प्रयास किया एंटी लिकर टास्क फोर्स ने ट्रक का पीछा किया और कुछ दूरी पर वाहन चालक ने जीटी रोड पर ट्रक खड़ा कर दिया और अंधेरे में भाग निकला, ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें जिंक सल्फेट का पैकेट लदा था 291पेटियों में शराब की 8820 बोतलों को छुपा कर रखा गया था 143 पेटियों में 750 एमएल मैकडॉवेल शराब की 1716 बोतल तथा 148 पेटियों में 180 एमएल की 7104 बोतल शराब रखी गई थी, ‌शराब की कुल मात्रा 2565 लीटर थी।

इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात समिति चेक पोस्ट पर एंट्री लिकर टास्क फोर्स ने एक डीसीएम ट्रक से 291 पेटी शराब बरामद किया है जिसकी कुल मात्र 2565 लीटर है अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक भागने में सफल रहा, वाहन के कागजात के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments