Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस दौरान एक यूपी नंबर प्लेट के डीसीएम ट्रक को रोका गया चालक ने वाहन की गति तेज कर भागने का प्रयास किया एंटी लिकर टास्क फोर्स ने ट्रक का पीछा किया और कुछ दूरी पर वाहन चालक ने जीटी रोड पर ट्रक खड़ा कर दिया और अंधेरे में भाग निकला, ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें जिंक सल्फेट का पैकेट लदा था 291पेटियों में शराब की 8820 बोतलों को छुपा कर रखा गया था 143 पेटियों में 750 एमएल मैकडॉवेल शराब की 1716 बोतल तथा 148 पेटियों में 180 एमएल की 7104 बोतल शराब रखी गई थी, शराब की कुल मात्रा 2565 लीटर थी।
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात समिति चेक पोस्ट पर एंट्री लिकर टास्क फोर्स ने एक डीसीएम ट्रक से 291 पेटी शराब बरामद किया है जिसकी कुल मात्र 2565 लीटर है अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक भागने में सफल रहा, वाहन के कागजात के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।