Homeदरभंगावाहन जाँच के दौरान DTO की गाड़ी में हाइवा ने मारा टक्कर,...

वाहन जाँच के दौरान DTO की गाड़ी में हाइवा ने मारा टक्कर, ESI की मौत 2 घायल

Bihar: दरभंगा जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जहां मंगलवार की सुबह दरभंगा-मुजफ्फरपुर NH-27 पर मब्बी थाना क्षेत्र में वाहन जाँच कर रहे जिला परिवहन पदाधिकारी की बोलेरो को एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने जोरदर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो गाड़ी सड़क से लगभग 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी और पलट गई। जिस कारण इस हादसे में डीटीओ के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो कर्मी अजय कुमार एवं रवि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जिसके बाद दोनों घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा दोनों की हालत गंभीर  बनी हुई है। मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वही रवि कुमार समस्तीपुर के रहने वाले है एवं अजय कुमार पूर्णिया के बरहा कोठी थाना के रहने वाले है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा डीटीओ की गाड़ी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग में लगी हुई थी, तभी पीछे से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। दरभंगा के एमवीआई सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि टक्कर मारने वाले हाइवा वाहन की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments