Homeदुर्गावतीवाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से 3655 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, शराब...

वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से 3655 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, शराब से लदी ट्रक छोड़ भाग निकला चालक

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात डिडखिली टोल प्लाजा के नेशनल हाईवे पर एंटी लिकर उत्पाद विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से लगभग 3655 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, शराब से भरी बोतलों की पेटियों को ट्रक में भरे बलुवट मिट्टी के बोरे के बिच छिपाकर रखा गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थाने में खड़ी शराब से भरी ट्रक
थाने में खड़ी शराब से भरी ट्रक

During vehicle checking, 3655 liters of English liquor seized from the truck, the driver fled leaving the truck laden with alcohol

A joint team of Anti Liquor Excise Department and Police has recovered about 3655 liters of English liquor from a truck on the National Highway of Didkhili toll plaza on Sunday night under Durgavati police station area of Kaimur district. It was kept hidden between the earthen sacks.

मिली जानकारी के अनुसार  रविवार की रात संयुक्त टीम के द्वारा क्षेत्र के डिड़खिली टोल प्लाजा से करीब एक सौ मीटर पुरब शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी क्रम में एन एच टू के रास्ते आने वाली एक ट्रक का चालक पुलिस को देख पकड़े जाने के भय से अपनी ट्क को रोक कर भाग निकला।

According to the information received, on Sunday night, the joint team was running a vehicle checking campaign against the liquor smugglers, about one hundred meters east of the Didkhili toll plaza of the area, in the same sequence, the driver of a truck coming via NH-2 saw the police. Fearing to be caught, he ran away with his truck.

जब पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा ट्क संख्या HR55 T 9108 की जांच की गई तो नाइट ब्लू मेट्रो लिकर 375 एमएल की 194 पेटी में 4656 बोतल तथा इसी कंपनी का 180 एमएल की 221पेटी में 10608 बोतल शराब पाई गई। जिसके बाद शराब सहित ट्क को थाने लाया गया।
जब शराब की गिनती की गई तो  कुल 415 पेटी में 15264 छोटे बड़े बोतलो से कुल 3655:44 लीटर शराब आंकी गई।

When the police administration team checked the truck number HR55 T 9108, then 4656 bottles were found in 194 boxes of Night Blue Metro Liquor 375 ml and 10608 bottles of liquor in 221 boxes of 180 ml of the same company were found. After which Tuck was brought to the police station along with liquor.
When the liquor was counted, a total of 3655:44 liters of liquor was estimated from 15264 small and big bottles in a total of 415 boxes.

मामले के संबंध में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव मुर्रमुर द्वारा बताया गया कि एंटी लिकर एवं उत्पाद विभाग व दुर्गावती पुलिस द्वारा शराब के साथ पकड़ी गई उक्त ट्रक को कब्जे में कर थाने लाया गया है, ट्रक का चालक पुलिस को देंख ट्रक को छोड़कर भाग गया, इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

On being asked in relation to the matter, it was told by the in-charge SHO Sanjeev Murramur that the said truck, which was caught with liquor by the Anti Liquor and Excise Department and Durgavati Police, has been brought to the police station, the driver of the truck left the truck after seeing the police. Advance action is being taken in this matter.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments