Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरबीट के वार्ड संख्या 3 में सरकारी योजना के तहत चल रहे नाली निर्माण के दौरान उत्पन्न हुए विवाद में, दोबारा एक बार फिर नया विवाद सामने आए हैं, जिसमें वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य नसीबून बीबी पति अमरूल्ला हजाम के द्वारा गांव के मुखिया रामानंद पासवान पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट के मामले से संबंधित चैनपुर थाना में शिकायत करने के बाद वार्ड संख्या तीन में चल रहे नाली निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर चैनपुर बीडीओ एवं चैनपुर बीपीआरओ के पास भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की गई है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए नसीबून बीवी के द्वारा बताया गया वार्ड संख्या 3 में पंचायत के मुखिया रामानंद पासवान के द्वारा नाली का निर्माण करवाया जा रहा है।
चल रहे नाली निर्माण में उपयोग किया जा रहा सामग्री घटिया किस्म का है, आठ़ एक के मसाला और 3 नंबर के ईट से जुड़ाई करवाई जा रही है, जब इसका विरोध किया गया तो थाने में आकर झूठी शिकायत की गई, कि मारपीट किया गया है, मारपीट की झूठी शिकायत की जांच करने ग्राम सिरबीट वार्ड संख्या तीन में सुबह के पहर पुलिस पहुंची, इस दौरान वार्ड संख्या 3 में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध लिखे गए आवेदन पर स्थानीय ग्रामीणों का हस्ताक्षर करवा रही थी।
मौके पर मुखिया रामानंद पासवान पहुंच गए और आवेदन छिनते हुए फाड़ दिए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर वार्ड सदस्य एवं वार्ड सदस्य के दो पुत्रों के साथ मारपीट की गई, मारपीट के क्रम में नसीबून बीवी के कान में पहने सोने के जेवर भी किसी के द्वारा खींच लेने की बात बताई जा रही है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया, नगर निकाय चुनाव को लेकर व्यस्तता अधिक है, योजना में हो रही अनियमितता को लेकर दिए गए आवेदन की जानकारी इन्हें नहीं है, अगर कोई ऐसा आवेदन दिया गया तो मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर ग्राम पंचायत सिरबीट के मुखिया रामानंद पासवान के द्वारा बताया गया सरकारी योजना के तहत ग्रामीणों की मांग पर वार्ड संख्या 3 में नाली का निर्माण कराया जा रहा है, वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य के द्वारा 10% कमीशन की मांग की जा रही है, इनकार करने पर कार्य को रुकवाने और बाधा उत्पन्न करने का कार्य किया जा रहा है।