Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 5 में वार्ड पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव का मतगणना संपन्न हुआ, जिसमें वार्ड पार्षद पद पर गुड़िया देवी विजेता घोषित की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता के द्वारा बताया गया 22 जनवरी 2024 की तिथि को नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 5 के रिक्त पद पर उपचुनाव संपन्न हुआ था, जिसकी गणना 24 जनवरी 2024 की तिथि को भभुआ कृषि कार्यालय में सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें वार्ड पार्षद पद पर खड़ी गुड़िया देवी विजेता घोषित की गई है, उन्हें कुल 148 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर ज्योति देवी रही उन्हें 142 मत प्राप्त हुए हैं, तृतीय स्थान पर प्रीति कुमारी उन्हें 54 मत प्राप्त हुए हैं जबकि चौथे स्थान पर सुषमा कुमारी उन्हें 11 मत प्राप्त हुए हैं, मौके पर मौजूद निर्वाची पदाधिकारी अनुपम के द्वारा निर्वाचित गुड़िया देवी को प्रमाण पत्र सोपा गया है।
ज्ञात हो की नगर पंचायत हाटा वार्ड संख्या 5 की वार्ड पार्षद अनीता देवी की मृत्यु हो जाने के बाद वार्ड पार्षद पद रिक्त हो गया था जिस पर 22 जनवरी 2024 की तिथि को चुनाव संपन्न हुआ था, जिसका बज्र गृह भभुआ कृषि कार्यालय में बनाया गया था जहां ईवीएम को सील करके रखा गया था।
24 जनवरी 2024 की तिथि को सुबह 8 बजे ऑब्जर्वर कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग हिलसा नालंदा के ब्रज किशोर प्रसाद एवं निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर भभुआ अनुपम एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता की मौजूदगी में मतगणना प्रारंभ हुआ 9 बजे के करीब मतगणना पूर्ण हुआ जिसमें गुड़िया देवी निर्वाचित घोषित की गई है पदाधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है, वही निर्वाचित घोषित की गई गुड़िया देवी के समर्थकों में काफी खुशी है लोगों के बीच उत्सव का माहौल है।