Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए मगध आईजी क्षत्रनील सिंह, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा तथा एसपी अम्बरीष राहुल सहित जिले के अन्य पदाधिकारी प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण कर चुके है और पटना से लेकर जिले के पदाधिकारियों का आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच वारिसलीगंज संघर्ष मोर्चा के बैनर तले फैक्ट्री लगाने के विरोध में वारिसरीगंज बाजार बंद कराया गया है। बंद समर्थक बाजार का भ्रमण करते हुए दुकानदारों से बाल-बच्चों के भविष्य के लिए बंद में शामिल होने की अपील कर रहे है।
वहीं वारिसलीगंज थाना पुलिस बंद समर्थकों पर नजर रख रही है। बंद समर्थक सुबह से ही पटेल चौक, गुमटी रोड तथा जय प्रकाश चौक की लगभग सभी दुकानदार अपनी स्वेच्छा से दुकान बंद कर बंद का समर्थन करते देखे गए। वहीं सीमेंट फैक्ट्री की जगह कृषि अधारित फैक्ट्री लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सीपीआई के वारिसलीगंज शाखा के तत्वाधान में वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रहे है।