Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंखरा किसान इंटर कॉलेज के समीप वाराणसी से घर लौट रहे बाइक पर सवार मां पुत्र के बाइक में एक टेंपो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार मां पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल महिला की पहचान ग्राम सलेमपुर के निवासी अंजनी देवी एवं उनके पुत्र ज्वाला कुमार पिता संतोष राम के रूप में हुई है। घायल ज्वाला कुमार के द्वारा बताया गया यह अपनी मां के साथ वाराणसी कुछ कार्य से गए थे।
वापसी के दौरान किसान इंटर कॉलेज के समीप चैनपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई मां और और पुत्र दोनों सड़क पर गिर गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी लाया गया, जबकि मौके पर से टेंपो चालक टेंपो को लेकर भाग निकला, दुर्घटना में ज्वाला कुमार के पैर और हाथ में चोट आई है जबकि अंजली देवी के सिर में अधिक चोट लगने की बात बताई जा रही है।
विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला घायल सीएचसी में हुआ इलाज
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक महिला के घायल हो जाने का मामला सामने आया है जिसका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ है घायल महिला की पहचान ग्राम अमांव के निवासी लक्ष्मण राम की पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए घायल महिला के पति लक्ष्मण राम के द्वारा बताया गया इनकी पत्नी पंखे का प्लग लगा रही थी, उस दौरान अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गई गनीमत यह रही कि घर के कुछ सदस्य विद्युत करंट की चपेट में आने पर देख लिए और तत्काल, विद्युत करंट से छुड़ाया गया जिसके बाद चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां इलाज चल रहा है।