Homeसमस्तीपुरवाराणसी में फरार दो समस्तीपुर के कुख्यात को पुलिस ने किया ढेर

वाराणसी में फरार दो समस्तीपुर के कुख्यात को पुलिस ने किया ढेर

Bihar: पटना के बाढ़ कोर्ट परिसर स्थित हाजत से बीते 7 सितंबर 2022 को फरार समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर थाना के आनंदगोलवा निवासी रजनीश कुमार, ललन कुमार और मनीष कुमार में से रजनीश और मनीष की मौत पुलिस मुठभेड़ में हो गयी जबकि मुठभेड़ के दौरान ललन कुमार मौके से फरार हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल वाराणसी बोरिंग रोड पर बड़ागांव क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को मार गिराया, तीनों भाई पर 6 मार्च 2017 को बेलछी थाना क्षेत्र के बाघाटिलहा गांव के समीप पीएनबी बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 60 लाख रुपये लूटने का आरोप था, लूट कांड में बैंक के गार्ड्स योगेश्वर पासवान, सुरेश सिंह और चालक अजित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इन तीनों पर पूर्व में एक दारोगा, एक एएसआइ की भी हत्या करने का आरोप था।

दरसअल तीनों अपराधियों को बाढ़ उपकारा से न्यायालय में पेशी के लिए परिसर की हाजत में दोपहर 12 बजे लाया गया था, इनकी सुनवाई एडीजे-पंचम रवि रंजन मिश्रा के न्यायालय में होनी थी पेशी के पहले की तीनों बदमाश हाजत से सटे बाथरूम की दीवार तोड़ कर करीब 3 बजे फरार हो गए और तब से फरार ही थे।

बड़ागांव पुलिस की टीम ने तड़के बदमाशों की घेराबंदी की थी इस दौरान अपने आप को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की, इससे पहले बेलछी कैश वैन लूट कांड के मुख्य सरगना राजेश कुमार उर्फ बउआ व उसके भाई रजनीश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पूर्व में कई बार यहां दबिश दी थी, बाद में पटना के तत्कालिक सीनियर एसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्तों को 30 मार्च 2017 में पैतृक गांव आनंदगोलवा से गिरफ्तार किया था, यहां से 45 लाख की बरामदगी भी हुयी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments