Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में रोहित कुमार पिता छोटू पासवान ग्राम हाटा वार्ड संख्या 9 जबकि विजय सिंह उर्फ बैरिस्टर सिंह पिता लक्ष्मण सिंह ग्राम करजी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया रोहित कुमार के ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज है साथ ही न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी है, गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी हुई मगर सफलता नहीं मिली थी, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो वह शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जिनके यहां से 5 पीस 8 पीएम के टेट्रा पैक बरामद किया गया है।
वही ग्राम करजी के स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से सूचना दी गई थी एक व्यक्ति के द्वारा नशे में लोगों के साथ गाली गलौज हंगामा किया जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा करजी बाजार में हो हंगामा कर रहे व्यक्ति को पकड़ कर जब पूछताछ किया गया तो उसके मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी जिसे चैनपुर सीएचसी में आकर मेडिकल जांच कराया गया शराब पीने की पुष्टि हुए, विजय सिंह शराब के नशे में पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल जा चुके हैं मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए, गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया।





















