Homeचैनपुरवायरल वीडियो में हो रही मारपीट के मामले का सीओ ने किया...

वायरल वीडियो में हो रही मारपीट के मामले का सीओ ने किया खुलासा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के हरसू ब्रह्म धाम से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, लोगों के द्वारा कई तरह की बातें की जा रही है, उस वीडियो में एक पुलिसकर्मि के द्वारा एक व्यक्ति को दो बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा रहा है, हालांकि उस दौरान मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद है, वायरल वीडियो के मामले में चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम के पंडा के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि प्रशासन के द्वारा पुजारियों के साथ मारपीट की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह से लिए तो उनके द्वारा पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि हरसू ब्रह्म धाम में बाबा हरसू ब्रह्म का गर्भ गृह जहां एक छोटे से मंदिर का निर्माण हुआ है, उस नवनिर्मित मंदिर का कुछ हिस्सा ज्यादा भीड़ होने के कारण टूट गया।

जबकि पूर्व से यह निर्देश है कि गर्भ गृह के अंदर सिर्फ पुजारी रहेंगे बाकी सभी श्रद्धालु गर्भ गृह के बाहर किए गए बैरिकेडिंग के पास रहेंगे ताकि अंदर भीड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो, मंदिर क्षतिग्रस्त होने के उपरांत सभी लोगों को यह निर्देशित किया गया था कि गर्भ गृह के अंदर कोई भी प्रवेश नहीं करेंगे सभी लोग बाहर ही रहेंगे और बाहर से ही पूजा अर्चना की जाएगी, ताकि मंदिर सुरक्षित रहे 28 जनवरी की तिथि को सूचना मिली की कुछ लोग मंदिर के बंद गेट को फांदकर अंदर प्रवेश कर गए हैं, और हंगामा कर रहे हैं।

जब मौके पर पहुंचे और गर्भ गृह में प्रवेश किए गए लोगों से पूछताछ की जाने लगी तो, मौजूद लोगों के द्वारा अभद्रता किया जाने लगा, जिस पर पुलिस के द्वारा बल का प्रयोग करते हुए सभी 3 लोगों को गर्भ गृह से बाहर निकाला गया, और लोगों को हिदायत दी गई है गर्भ गृह के अंदर सिर्फ पुजारी रहेंगे दर्शन पूजन को पहुंचे सभी श्रद्धालु किए गए बैरिकेडिंग के बाहर रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments