Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का पेड़ से लटकता शव बरामद, हत्या की आशंका
- हत्या व भेड़ चोरी मामले में संलिप्त एक और अपराधी गिरफ्तार
आरोपी उस्मान सुंदरवन में लकड़ी ढुलाई का काम करता है उसके पास अपना ठेला है, पहले वह ढुलाई का काम भट्टे से करते हुए ईट और खपड़ा बेचने का काम करता था लेकिन उसकी गलत सोहबत की वजह से बरारी में लोग उससे परहेज करने लगे, नतीजा सुबह से देर शाम तक जयप्रकाश उद्यान में ही समय बिताता था, जयप्रकाश उद्यान से निकलकर समाहरणालय गेट तो कभी समाहरणालय रोड में आने-जाने युवकों को अकेला पाकर उन्हें झांसा देते हुए काम दिलाने के नाम पर रुपए लिया करता था, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी वसूली के रुपए वन विभाग के कर्मीयों तक तो नहीं पहुंचते।
- पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
- पति के साथ स्टेशन जा रही महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने मारा गोली, रेफर
ऐसे कई केस सामने आए हैं जिसमें आरोपी उस्मान ने लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की है-
जिसमे पहला 29 दिसंबर 2021 को जगदीशपुर थाना के मनमोधा चक निवासी जैकी कुमार राय से उस्मान ने वन मंत्री के आगमन को लेकर होने वाले तैयारी में अस्थाई कामगार के रूप में काम दिलाने के नाम पर 1400 रूपए, मतदान पहचान पत्र की एक छाया प्रति और दो फोटो मांग चंद मिनटों में साहब से दस्तखत कराने के नाम पर वह समाहरणालय से ओझल हो गया था।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
वही दुसरा 30 दिसंबर 2021 को नवगछिया के साहू परबत्ता निवासी कन्हैया मंडल से 2700 की ठगी वन विभाग में अस्थाई सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर की थी, उस्मान ने उसे 18000 वाली नौकरी दिलाने का झांसा दे उससे 2700 के अलावा मतदान पहचान पत्र, आधार कार्ड और फोटो लेकर ठगा था, उस्मान ने खुद स्वीकार किया है कि वह अब तक 6 लोगों को झांसा देकर रुपए ले चुका है, अगर शुक्रवार को पुलिस ने उसे हिरासत में नहीं लिया होता तो एक बार फिर कोई बेरोजगार युवक उसकी ठगी का शिकार हो सकता था।
- ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार किया आत्महत्या
- 19 वर्षीय युवती की हत्या कर शव किया दफन, परिजन फरार

