Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ सुरक्षित वन क्षेत्र में बीते रात वन विभाग की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक पटिया लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, हालांकि इस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके पर से भाग निकला जिसकी पहचान वन विभाग की टीम के द्वारा की जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम को शनिवार की रात यह सूचना मिली की कुछ लोगों के द्वारा रामगढ़ सुरक्षित वन क्षेत्र से पटिया लाने की तैयारी कर रहे है, इस कार्य के लिए सुरक्षित वन क्षेत्र में कुछ ट्रैक्टर भी गए है, जिसके बाद तत्काल वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा वनपाल राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए तत्काल मौके पर भेजा गया है और रात के पर छापेमारी शुरू हुई, छापेमारी के क्रम में टीम के द्वारा देखा एक ट्रैक्टर पटिया लाद कर आ रहा है घेराबंदी की जाने लगी तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके पर से भाग निकला, जहां से वन विभाग की टीम ने पटिया लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।
वहीं इस मामले में वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया सुरक्षित वन क्षेत्र में लगातार वन विभाग की टीम के द्वारा गस्ती की जा रही है, अवैध पत्थर माफियाओं और इस व्यापार से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है, वन प्रमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पत्थर माफियाओं के द्वारा अगर अवैध रूप से पत्थर और पटिया बेचा जाता है तो उसे ना खरीदें अन्यथा उसे खरीदने वाले भी इस अपराध में भागीदार होंगे और उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी, उक्त छापेमारी टीम में आशुतोष पासवान, ज्योतिष कुमार, राज कुमार, आकाश कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य वन कर्मी शामिल रहे।