Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगनी में स्थित वनरक्षी आवास परिसर में लगाए गए तीन सोलर पैनल को अज्ञात लोगों के द्वारा चुरा ले जाने का मामला सामने आया है साथ ही आवास परिसर में लगाए गए बिजली के उपकरणों की भी तोड़फोड़ हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में वनपाल अविनाश कुमार पिता उमाशंकर चौधरी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है जिसमें उन्होंने बताया है जिगनी उप-परिसर में स्थित वनरक्षी आवास में लगाए गए तीन सोलर पैनल को अज्ञात लोगों के द्वारा चुरा कर ले जाया गया है साथ ही विद्युत बोर्ड सहित अन्य बिजली के उपकरणों की तोड़-फोड़ कर दी गई है।
जिसकी जानकारी आवास परिसर भवन भ्रमण के दौरान अविनाश कुमार को मिली भभुआ कार्यालय में सूचना देने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच की जा रही है।