Forest police raided and recovered deer bark, smugglers absconded
While raiding on Saturday evening in Bhabua Forest Division, Mohaniya Range of Kaimur district, a deer skin has been recovered by the police of the Forest Department, it is being told that the smugglers managed to escape from the spot as soon as they got information about the police raid. are gone.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वन पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया हिरण की छाल, तस्कर फरार
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दुर्गावती थाने को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम करारी के निवासी नसीमुद्दीन खान पिता जैनुद्दीन खान अपने घर में हिरण की खाल रखे हुए हैं, और उसे सुखा कर बेचने की तैयारी में जूटे हे।
इस तरह की खबर मिलते ही तत्काल दुर्गावती थाने की पुलिस ने इसकी जानकारी वन प्रमंडल कैमूर को दी, जिसके बाद सहायक वन संरक्षण के निर्देश पर मोहनिया रेंज के नेतृत्व में वन विभाग की पुलिस टीम दुर्गावती पुलिस टीम के साथ ग्राम करारी पहुंची।
जहां नसीमुद्दीन के झोंपड़ी नुमा घर के ऊपर हिरण की खाल को सुखाने के लिए डाला हुआ पाया गया। हालांकि जिस समय पुलिस की छापेमारी हुई, उस दौरान नसीमुद्दीन घर पर मौजूद नहीं था, वहां से वन विभाग की टीम के द्वारा हिरण की खाल बरामद की गई।
इससे संबंधित जानकारी देते हुए सहायक वन संरक्षण राजकुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दुर्गावती थाने के माध्यम छापेमारी की जा रही है, बरामद हिरण की खाल को फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।