Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उनके द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि बीते 17 मार्च 2023 की तिथि को दिन के करीब 4 बजे मकरी खोह में पर ड्यूटी पर तैनात थे तभी दो तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये हरे वृक्ष की लकड़ी काटकर लेकर जा रहे थे जिसको देखकर वन कर्मियों के द्वारा रोका गया उनके द्वारा उनसे बहस की जाने लगी, अपराधियों की रूपरेखा काफी भयावह देखकर विवश होकर छोड़ दिया गया, इसके विरोध में उसी दिन रात्रि 9 बजे 50 से 60 की संख्या में गांव हरिपुर के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी भवनो को भी नुकसान पहुंचाया गया।
वनरक्षक पर जानलेवा हमले किए गए जिसमें कई व्यक्तियों की पहचान हुई जिसमें हरिपुर गांव के बब्बन मुसहर, झकरी मुसहर, छोटेलाल पुत्र का पुत्र चॉकलेट मुसहर, सोना मुसहर का पुत्र मुखलाल मुसलमान, चतुरी मुसहर का पुत्र गहन मुसहर और अन्य अज्ञात 50 से 60 की संख्या में अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी दूरभाष पर हुई तुरंत वन विभाग के वनरक्षी व पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल करने में जुट गए, मौके पर भगवानपुर थानाध्यक्ष सहित एवं एलटीएफ प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, 4 लोगों की पहचान की गई है जिनके ऊपर भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।