Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मंझुई से निरंजनपुर जाने वाले नहर मार्ग में कुआं के समीप शनिवार की सुबह हुई मारपीट के बाद गोलीबारी के मामले में एक नया मोड़ आया है पूर्व में जिस युवक के ऊपर गोली मारने के आरोप लगाए जा रहे थे, अब किसी दूसरे युवक के ऊपर गोली चलाने की बात बताते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह पूर्व के किसी मामले को लेकर मंझुई से निरंजनपुर जाने वाले नहर मार्ग में कुआं के समीप ग्राम निरंजनपुर के निवासी पवन यादव पिता भारत सिंह के साथ तीन युवकों के द्वारा मारपीट की गई थी, मारपीट के दौरान गोलीबारी हुई जिसमें पवन यादव नाम के युवक के बाएं हाथ में गोली लग गई थी, चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं गोलीबारी के बाद गोली की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने भाग रहे आदर्श केसरी और नीरज यादव को पकड़ते हुए जमकर पिटाई कर दी गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को छुड़ाकर चैनपुर सीएचसी लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज हुआ, उस दौरान नीरज यादव के द्वारा बताया गया था कि कृष्णा यादव नाम के युवक के द्वारा गोली चलाई गई थी, यह लोग कृष्णा यादव के साथ में थे, ग्रामीणों के आते देख वह मौके पर से भाग निकला था, ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ लिया, वहीं इलाज के बाद पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी।
घायल पवन यादव ने इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए नीरज यादव पिता नागेश यादव के ऊपर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं।
दिए गए आवेदन में पवन यादव के द्वारा बताया गया है, मंझुई मोड़ पर स्थित एस के क्लासेज से पढ़कर यह अपने गांव निरंजनपुर लौट रहे थे, रास्ते में उस दौरान आदर्श केसरी जो सोनहन खैठ्ठी के निवासी हैं, जबकि नीरज यादव ग्राम लोहरा के निवासी हैं एवं कृष्णा यादव उर्फ छोटू यादव पिता हृदय नारायण यादव ग्राम मंझुई के निवासी हैं पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे, जैसे ही नहर के रास्ते कुए के पास से गुजरने लगे, तीनों लोगों के द्वारा घेर कर मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में नीरज यादव के द्वारा जान से मारने के उद्देश्य से गोली चलाई गई जो पवन यादव के बाएं हाथ में लगी, गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े।
ग्रामीणों को आते देख तीनों लोग भागने लगे उस दौरान कृष्णा यादव के द्वारा नीरज यादव के हाथ में लिए गए कट्टे को लेकर मौके पर से भाग जाया गया, जबकि ग्रामीणों ने नीरज यादव को और आदर्श केसरी को पकड़ लिया, मारपीट की बात पूर्व के विवाद को लेकर बताया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, मारपीट और गोलीबारी के मामले में घायल युवक पवन यादव के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए, हिरासत में लिए गए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि कृष्णा यादव के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।