Homeचांदलोहदन में पति ने चाकू से कर दिया पत्नी पर हमला घर...

लोहदन में पति ने चाकू से कर दिया पत्नी पर हमला घर में थी शादी

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहदन में शादी समारोह के दौरान पति के द्वारा चाकू से हमला करके पत्नी को घायल कर देने का मामला सामने आया है, चैनपुर सीएचसी में रविवार की सुबह चाकू के हमले से घायल महिला का इलाज हुआ जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया है, घायल महिला की पहचान सोनी देवी पति जितेंद्र राम भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सैथा के निवासी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल सोनी देवी के द्वारा बताया गया सोनी देवी का मायका चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुला में है जबकि सोनी देवी की शादी भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सैथा में हुआ है, शनिवार की रात चांद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहदन गांव स्थित अपने ननद की बेटी की शादी में सम्मिलित होने के लिए पहुंची थी, जहां सोनी देवी के पति जितेंद्र राम भी पहुंचे अत्यधिक नशे में थे, गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान जितेंद्र राम के द्वारा महिला के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया।

जिस कारण से महिला के शरीर के दो-तीन हिस्से में चाकू के वार से गहरे जख्म हो गए, रात के पहर स्थानीय स्तर पर उपचार हुआ जिसके बाद रविवार की सुबह चैनपुर सीएचसी में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, हालांकि परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की गई, मगर घटनास्थल चांद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहदन का था जिस कारण से चांद थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात चैनपुर थाना के माध्यम से कही गई है, इसके बाद सोनी देवी के परिजनों के द्वारा मामले में शिकायत करने के लिए भभुआ महिला थाना महिला को ले जाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments