Homeकटिहारलोन देने से पहले फाइनेंस कंपनी दफ्तर बंद कर फरार, महिलाओं से...

लोन देने से पहले फाइनेंस कंपनी दफ्तर बंद कर फरार, महिलाओं से लाखों की ठगी

अनामिका कैपिटल फाइनेंस नामक कंपनी ने लोन देने का झांसा देकर महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की। शनिवार को लोन मिलने की तय तिथि पर महिलाएं जब सिरसा स्थित दफ्तर पहुंचीं तो वहां ताला लटक रहा था।

Bihar: कटिहार शहर में एक फाइनेंस कंपनी ने लोन देने का झांसा देकर दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली। तय तिथि पर जब महिलाएं लोन की राशि लेने सिरसा स्थित कंपनी कार्यालय पहुंचीं तो दफ्तर बंद मिला और कंपनी के कर्मचारी फरार पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साई महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और कार्यालय में तोड़फोड़ की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैंक के माध्यम से दिए कागजातों को दिखाती महिलाएं

कैसे हुई ठगी

मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अनामिका कैपिटल फाइनेंस नामक कंपनी के कर्मी घर-घर जाकर लोन देने का प्रलोभन दे रहे थे। कंपनी ने दावा किया था कि प्रत्येक महिला को डेढ़ लाख रुपये का लोन मिलेगा, जिसके लिए पांच हजार रुपये खाता खोलने के नाम पर जमा करवाए गए। दर्जनों महिलाओं ने कंपनी में पैसा जमा कर खाता खुलवाया।

लोन की तिथि से पहले गायब हुए कर्मचारी

महिलाओं ने बताया कि शनिवार को लोन की राशि मिलने की तिथि तय थी। सभी महिलाएं सिरसा स्थित किराए के मकान में बने कंपनी कार्यालय पहुंचीं, लेकिन वहां ताला लटक रहा था। इतना ही नहीं, कंपनी के मैनेजर और फील्ड कर्मचारियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिल रहे थे। इससे साफ हो गया कि कंपनी के लोग रकम लेकर फरार हो चुके हैं।

गुस्साई महिलाओं का प्रदर्शन

ठगी का शिकार हुईं दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने हंगामा करते हुए कार्यालय में तोड़फोड़ की और जोरदार प्रदर्शन किया। पीड़ित महिलाओं में चांदा देवी, मंजू देवी, अनिता देवी, अनु देवी और साजिया खातून समेत कई ग्रामीण महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं का कहना है कि ठगी के शिकार लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को शांत कराया। पुलिस ने सभी पीड़ितों से आवेदन देने को कहा है ताकि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सके, जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया लोन देने के नाम पर ठगी के शिकार महिलाओं ने हंगामा किया था। उन्हें शांत कराया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments