Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 219 पर तेज रफ्तार की एक स्कूटी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गई जिस कारण से स्कूटी पर सवार दो पुरुष एक महिला सहित एक बच्चा सड़क पर गिर गए, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, वही सदर अस्पताल से भी एक महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि 2 वर्षीय बच्चा सकुशल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान अविनेंद्र पांडे पिता राकेश पांडे, सुनीता पांडे पति अविनेंद्र पांडे एवं भतीजा दिव्यांशु पांडे पिता देवनाथ पांडे का नाम शामिल है, सभी लोग चांद थाना क्षेत्र के चांद बाजार के निवासी हैं।
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल दिव्यांश पांडे की मां पूजा पांडे के द्वारा बताया गया घर के सभी सदस्य चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे, स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार इनके पुत्र देवर और देवरानी एवं देवरानी का एक 2 वर्षीय बच्चा लोदीपुर के पास अचानक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गए।
तभी उस रास्ते से मंत्री जमा खान का काफिला गुजर रहा था, जिन्होंने सहयोग करते हुए घायलों को वाहन में लदवाकर अस्पताल में पहुंचवाया गया, चैनपुर सीएचसी में सभी का प्राथमिक उपचार हुआ, जहां से सभी को रेफर कर दिया गया, भभुआ सदर अस्पताल में अविनेंद्र पांडे एवं उनका भतीजा पुत्र दिव्यांशु पांडे का इलाज चल रहा है जबकि देवरानी सुनीता पांडे अत्यधिक गंभीर थी, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है, वही देवरानी सुनीता पांडे के 2 वर्षीय पुत्र जो सुनीता पांडे ने अपने गोद में ले रखा था, दुर्घटना के दौरान वह भी सड़क पर गिरा मगर उन्हें एक भी खरोच नहीं आई वह बिल्कुल स्वस्थ है।
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची थी सहयोग करते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।