Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार प्रधान के कोर्ट में बुधवार को अधिवक्ता पंकज कुमार लोडेड पिस्टल के साथ सुनवाई के लिए वहां पहुंचे जिसके बाद न्यायाधीश के निर्देश पर उनके सुरक्षा गार्ड ने अधिवक्ता को पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद अधिवक्ता को कोर्ट कक्ष में ही हिरासत में ले लिया गया अधिवक्ता को पूरे दिन हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर कई थाना की पुलिस व बड़ी संख्या में जवानों को कचहरी परिसर में तैनात किया गया, शाम में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर, उपाध्यक्ष डा.संगीता शाही व महासचिव सचिदानंद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला जज मनोज कुमार सिन्हा से मिलकर इसकी जानकारी दी और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की, जिला जज ने इस संबंध में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -12 को बुलाकर मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि जमीन संबंधी विवाद को लेकर कोर्ट में अवमानना का मामला चल रहा है जमीन संबंधी विवाद वर्ष 2017 में अधिवक्ता पंकज कुमार ने कोर्ट में विविध वाद दायर कर रखा है जिसकी सुनवाई में अनुपस्थित वह कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर उनके विरुद्ध अवमाननावाद शुरू हुआ था कोर्ट ने उन पर 500 रूपए कास्ट भी लगाया था इसी मामले को लेकर बुधवार को सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे बहस के दौरान न्यायाधीश की नजर उनके कमर पर लटके पिस्टल पर पड़ी।
अधिवक्ता ने बताया कि वह अगली तारीख की जानकारी लेने कोर्ट गए थे वहीं अधिवक्ता के हिरासत में लिए जाने के बाद पूरे कचहरी परिसर में गहमागहमी है, जब शाम को पता चला कि पंकज कुमार को नहीं छोड़ा जाएगा तो अधिवक्ता हंगामे पर उतर आए उन्होंने कोर्ट परिसर में नारेबाजी की हालांकि जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समझाने के बाद शांत हुए।