Homeबिहारलोक गायिका नेहा राठौर ने गाने के जरिए बिहार में चाचा भतीजे...

लोक गायिका नेहा राठौर ने गाने के जरिए बिहार में चाचा भतीजे की जोड़ी पर साधा निशाना

Bihar: लोक गायिका नेहा राठौर मैं एक बार फिर से बिहार में का बा आ गया है इस बार बिहार चाचा भतीजे की जोड़ी पर निशाना साधा गाने के बोल कुछ इस तरह है- रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा, बिहार में जंगलराज के आहट बा, चाचा के चरणों में भतीजे के चारों धाम बा, इससे पहले नेहा सिंह राठौड़ के ऊपर बीजेपी खिलाफ गाने के आरोप लगते थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लोक गायिका नेहा राठौर

यूपी में काबा पार्ट-2 गाने पर नोटिस मिला था जिसके बाद कई यूजर्स ने उन्हें बिहार में का बा पार्ट-2 लाने की सलाह दी थी और कहा था कि चाचा भतीजे की जोड़ी से बच कर रहना नहीं तो जेल में डलवा देंगे जिसके बाद नेहा सिंह राठौड़ ने अपने गीत में रामनवमी पर नालंदा और सासाराम में हुए हिंसा का जिक्र किया, 10 लाख नौकरी के वादे और बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

नेहा का नया गाना है- “रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा.. का बा.. बिहार में का बा…चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगल राज के आहट बा..बिहार में काबा.., चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मरे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा… बिहार में का बा, 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाली निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में…, बिहार में का बा, अरे आए दिन मजदूर मरेलें जहरीली शराब से कब ले बेड़ा पार लगइबें गोल-गोल जवाब से, बिहार में का बा…, अरे 15 साल चच्चा रहलें, 15 साल पप्पा तबो न मिटल बेरोजगारी के ठप्पा…, का बा…बिहार में का बा…, रंगदारी बा..रंगबाजी बा, गाररी बा, मार बा…गरदा बा… बिहार में का बा।

दरअसल नेहा सिंह राठौर अपने पॉलिटिकल सटायर के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं वे पारंपरिक लोकगीत भी गाती हैं और बिना कोई साज-बाज के गाना गाती है किसी स्टूडियो में भी नहीं वह अपने घर में ही वीडियो शूट करती हैं इस सब से बड़ी बात यह कि नेहा अपने पॉलिटिकल सटायर खुद लिखती भी हैं, कुछ महीने पहले उन्होंने यूपी में का बा लिखने और गाने की वजह से उन्हें नोटिस भी मिल चुकी है लेकिन इसका सामना भी नेहा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments