Homeपटनालोकमान्य तिलक ट्रेन में हादसा, परीक्षा देने जा रहे पति-पत्नी की ट्रेन...

लोकमान्य तिलक ट्रेन में हादसा, परीक्षा देने जा रहे पति-पत्नी की ट्रेन से गिरकर मौत

बिहार, पटना (मोकामा): परीक्षा देने जा रहे पति-पत्नी की ट्रेन से गिरकर मौत

परीक्षा देने जा रहे पति-पत्नी की ट्रेन से गिरकर मौत, जलालपुर हॉल्ट के पास लोकमान्य तिलक ट्रेन में हादसा, पत्नी को बचाने के लिए पति भी कूद गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार, पटना (मोकामा): पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दानापुर रेल मंडल के जलालपुर हॉल्ट के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से गिरकर दंपति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मधुरंजन कुमार और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। दोनों पटना जिले के दुल्हिन बाजार अंतर्गत सोरेमपुर गांव के निवासी थे और परीक्षा देने के लिए पटना जा रहे थे।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन से यात्रा कर रही प्रीति कुमारी अचानक चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। पत्नी को गिरते देख पति मधुरंजन घबराकर लगभग 100 मीटर आगे ट्रेन से कूद गए। हादसे में मधुरंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रीति कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरांची ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रॉमा सेंटर मोकामा और बाद में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने दी जानकारी

रेल थाना पुलिस को स्टेशन प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना दी गई। एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर जानकारी मिली कि पहले महिला गिरी थी, और उसके बाद पति ने उसे बचाने की कोशिश में ट्रेन से छलांग लगाई। घटनास्थल से चरवाहों और ग्रामीणों ने भी पुलिस को इसकी पुष्टि की।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल से उनके घरवालों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के अनुसार, दंपति परीक्षा देने जा रहे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

गांव में पसरा मातम

अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से सोरेमपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि दंपति पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थे और परीक्षा देने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments