Homeरामपुरलेवाबांध गांव में चबूतरा बनाने को ले वन कर्मी व ग्रामीणों में...

लेवाबांध गांव में चबूतरा बनाने को ले वन कर्मी व ग्रामीणों में झड़प,पथराव

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र स्थित भोला आश्रम पर चबूतरा बनाने को लेकर मंगलवार की देर शाम वन विभाग के कर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों के बीच झड़प और पथराव का मामला सामने आया है ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की गाड़ी पर पथरबाजी करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

करमचट थाना
करमचट थाना

ग्रामीणों के उग्र विरोध देखते हुए चबूतरे के निर्माण कार्य को रुकवाने पहुंची वन विभाग टीम को वहां से भागना पड़ा वन विभाग के द्वारा आधा दर्जन लोगों पर नामजद और करीब 5 दर्जन से अधिक लोगों पर अज्ञात हमला करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ‌

वन परिसर पदाधिकारी नौहट्टा वन परिसर गुलशन कुमार ने कहा कि बुधवार की शाम करीब 4 बजे गश्ती दल के साथ बोलेरो से लेवाबांध स्थित भोला आश्रम में वनभूमि पर अवैध अतिक्रमण कर चबूतरा का निर्माण को रोकने के लिए गया था, तभी बिहारी चमार साधु ग्राम लाखंनडाही के द्वारा असामाजिक तत्वों को शोरगुल कर एकत्रित कर दिया गया और सरकारी कार्य करने से वन कर्मियों के कर्मचारियों को डराया धमकाया गया।

ग्रामीणों ने लाठी-डंडे पत्थर से वन कर्मियों को चोटिल कर दिया और गश्ती वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया पथराव करने वाले लगभग 7 लोगों की पहचान कर ली गई है, जिसमें विक्रमा राम, रामायण राम, बचनु राम, जियाकु राम, दीना राम, नंदलाल राम सहित अन्य लगभग 50 से 60 की संख्या में अज्ञात लोग शामिल थे, ‌इस संबंध में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वन विभाग के द्वारा आवेदन प्राप्त है प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments