Homeअररियालूट में असफल होने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार...

लूट में असफल होने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार किया घायल

Bihar: अररिया जिले के फारबिसगंज के भारत-नेपाल सड़क मार्ग पर सुभाष चौक स्थित सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े लूट में असफल होने पर अपराधियों की गोलीबारी से बगल के गैराज में काम कर रहे युवक की गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

घायल की पहचान स्थानीय पंचायत वार्ड संख्या 3 के निवासी मोहम्मद सुफियान मटियारी के रूप में की गई है, घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया, युवक की सीने के दाई ओर आर पार होते हुए गोली लगी है, घायल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”49″ order=”desc”]

जानकारी के अनुसार घायल युवक सुभाष चौक स्थित गुड्डू गैरेज में मजदूरी का काम करता है, उसकी गैराज के सामने ही सोमवार की दोपहर के समय 3 अपराधी एक आदमी के हाथ से मौजूद झोले को छीनने का प्रयास कर रहे थे, छीना झपटी के दौरान वह व्यक्ति गैरेज की ओर भागा, इसी बीच अपराधियों ने गोली चला दी, गोली गैराज में काम कर रहे सुफियान को लग गई, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर जोगबनी की ओर भाग गए।

वही अपराधियों द्वारा जिस व्यक्ति से झोला छीनने का प्रयास किया जा रहा था, वह व्यक्ति भी गायब है, घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल अस्पताल समेत सुभाष चौक पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों के द्वारा टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया गया, घटना के सूचना पर डीएसपी राम पुकार सिंह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु, दंगा निरोधक बल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बलों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और फिर आवागमन शुरू हुआ।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”249″ order=”desc”]

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, इस संबंध में फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह ने बताया की अपराधियों की गोली से गैरेज में काम कर रहा एक युवक घायल हुआ है पुलिस सीसीटीवी को खंगालते हुए अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, साथ ही जिस व्यक्ति से छिनतई करने का मामला सामने आया है, उसकी पहचान की जा रही है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”98″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments