Homeपूर्णियालूट के दौरान सर्राफा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक;...

लूट के दौरान सर्राफा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक; 1800 ग्राम चांदी, 15 हजार नकद और जेवरात लूटकर फरार

तीन अपराधियों ने सर्राफा व्यवसायी नवल किशोर स्वर्णकार को लूट के दौरान गोली मार घायल कर दिया। अपराधी 1800 ग्राम चांदी, 15 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार

Bihar, मधेपुरा (मुरलीगंज): धेपुरा–पूर्णिया एनएच-107 पर मंगलवार शाम करीब 7:15 बजे बेलदौर नहर के पास तीन बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सर्राफा व्यवसायी को लूट के दौरान गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

सर्राफा व्यवसायी पर हमला

कैसे हुई वारदात

रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी नवल किशोर स्वर्णकार (55) रोजाना की तरह अपने पुत्र कुंदन सोनी के साथ जीतापुर बाजार स्थित अपनी सोने–चांदी की दुकान से ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

एनएच-107 पर नवटोल और पड़वा के बीच सुनसान इलाके में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनकी ऑटो को रुकवा लिया। जैसे ही वाहन रुका, अपराधियों ने जेवरात से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ तीन गोली चलाई, जिसमें एक गोली नवल किशोर की बाईं बांह में लगी।

अन्य दो गोलियां कुंदन सोनी पर चलाई गईं, लेकिन वह किसी तरह छिपकर बचने में सफल रहा।

कितना माल लूटा

अपराधी मौके से लूटकर फरार हो गए: 1800 ग्राम चांदी,  15,000 रुपये नकद, सोने–चांदी के जेवरात, पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसायी का बयान दर्ज किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि—

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है, वारदात के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है

उधर, स्थानीय व्यवसायियों ने रात के समय अतिरिक्त पुलिस गश्त बढ़ाने और मुख्य सड़कों पर चेकिंग प्वाइंट पुनः बहाल करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments