Bihar, जमुई: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 550.49 ग्राम सोना और दो मोबाइल फोन के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नीमारंग निवासी रंजीत दास और उसके पुत्र पीयूष दास के रूप में हुई है। यह कार्रवाई मलयपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने सार्वजनिक की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बड़नगर थाना क्षेत्र में शंकर निगम नामक एक आभूषण व्यवसायी की हत्या कर करीब 15.5 किलोग्राम सोना लूट लिया गया था। इस संबंध में बड़नगर थाना कांड संख्या 35/25 दर्ज की गई थी। मामले की जांच के क्रम में कोलकाता पुलिस को सूचना मिली कि लूटे गए सोने का कुछ हिस्सा जमुई जिले में छिपाया गया है।
इस सूचना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने स्टेशन रोड क्षेत्र में छापेमारी कर पीयूष दास को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, जहां से 550.49 ग्राम लूट का सोना और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके बाद उसके पिता रंजीत दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है।
छापेमारी दल में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, महेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रेम रंजन राय, पीटीसी मनोज कुमार, किशन कन्हैया, साथ ही विशेष कार्यबल पटना टीम और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारी शामिल थे।
मुख्य बिंदु:
पश्चिम बंगाल के बड़नगर में 15.5 किलो सोना लूट और व्यवसायी की हत्या।
जमुई पुलिस ने 550.49 ग्राम सोना बरामद किया।
पिता-पुत्र रंजीत दास और पीयूष दास गिरफ्तार।
कोलकाता और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।