Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के दौरान गौरा ओपी पुलिस गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कुछ अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तीनों अपराधी में मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी के औदानपट्टी निवासी सत्यम कुमार सिंह, नरहरपुर निवासी राहुल कुमार एवं रामपुर खोर्रम निवासी सिन्धु कुमार शामिल है, पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, स्टील का एक चाकू, 4 मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 355/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर पर कार्रवाई की जा रही है साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।