Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा–खरिगांवा मार्ग से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी देर रात लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
पुलिस ने जिन तीन युवकों को पकड़ा है, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है: शशिकांत पांडे, पिता प्रेम पांडे, सलमान शाह, पिता सोहराब शाह, दिलशाद शाह, पिता नौशाद शाह, तीनों आरोपी ग्राम लोदीपुर के निवासी बताए जाते हैं।
कैसे हुई गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 11:15 बजे 112 नंबर पुलिस को सूचना मिली कि हाटा–खरिगांवा मार्ग पर तीन युवक हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
श्री-श्री 108 हाई स्कूल के समीप पुलिस को सामने से तेज रफ्तार में एक अपाचे बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस गाड़ी देखते ही वे भागने लगे, लेकिन पीछा कर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।
हथियार और बाइक बरामद
जांच के दौरान शशिकांत पांडे की कमर से एक काले रंग का एयरगन बरामद हुआ। वहीं मौके से अपाचे बाइक भी जब्त की गई, जो मिराज शाह (पिता सोहराब शाह, ग्राम लोदीपुर) के नाम पर पाई गई। पूछताछ में तीनों आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
पुलिस का बयान
चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि तीनों युवक रात में राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे। समय रहते कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से एक एयरगन और बाइक बरामद की है। तीनों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।