Thursday, April 17, 2025
Homeपटनालूट का उद्भेदन प्रेमिका का घर बनवाने के लिए सेठ से लूटे...

लूट का उद्भेदन प्रेमिका का घर बनवाने के लिए सेठ से लूटे थे 16.50 लाख रुपए

Bihar:  पटना के बाकरगंज कि सोना के थोक कारोबारी रंजन कुमार से हथियार के बल पर लूटे गए 16 लाख 50 हजार 500 रुपए लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है पुलिस के अनुसार एक अपराधी के द्वारा अपनी प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने पूर्व के सेठ को लूटा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

शादीशुदा होने के बावजूद भी एक दूसरी लड़की के प्रेम में इस कदर पागल हो गया कि उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए जिस कारोबारी के यहां काम करता था उसी को अपने साथियों के साथ मिलकर लूट लिया और प्रेमिका के लिए घर बनवा रहा था इस घटना के बाद सोना कारोबारी को अपराधियों ने काफी डरा दिया था जिस कारण वह 2 दिनों तक पुलिस के पास नहीं गए थे और जब बाद में पुलिस को घटना की जानकारी हुई तब 21 नवंबर को पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया। ‌

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पटना के एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लों ने घटना का उद्भेदन किया और इस केस में कुल 4 अपराधी पकड़े गए हैं जिसमें जितेंद्र, अमन कुमार, गौरव कुमार और अभिषेक कुमार शामिल है जबकि एक अपराधी बजरंगी कुमार पहले से ही जेल में है उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। ‌

पुलिस के अनुसार जितेंद्र नाम का एक अपराधी पहले से शादीशुदा है और उसका किसी दूसरी लड़की के साथ चक्कर चल रहा था गर्लफ्रेंड को रुपयों की जरूरत थी इसलिए पटना में ही वह एक जगह पर मकान बनवा कर दे रहा था इसके लिए उसे रुपयों की जरूरत थी और उसने अपने पूर्व सेठ को टारगेट किया वही बाकी तीन अपराधी को भी रुपयों की जरूरत थी ऑनलाइन गेमिंग के कारण इनका काफी रुपया डूब चुका था, इसलिए सभी एकजुट हुए और लूट का प्लान बनाया।

गौरव और बजरंगी रिश्तेदार है इन सभी ने मिलकर एक बड़ी साजिश रची और घटना को अंजाम देने के लिए 3 दिनों तक रेकी की, कारोबारी कब आता है कब जाता है टाइम का पता किया, फिर रात में घटना को अंजाम दिया पुलिस के सामने एक ब्लाइंड केस था इस कारण कारोबारी से उनके यहां काम करने वाले लोगों की जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि नटराज गली में रहने वाले जितेंद्र ने दो महीने पहले ही नौकरी छोड़ दी थी शक के आधार पर इसी को पकड़ा गया और जब पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments