Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मूडी से पुलिस के द्वारा दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया के निवासी सुनील कुमार यादव पिता महेंद्र सिंह यादव का नाम शामिल है जबकि दूसरा युवक अजय कुमार पिता राम अवध गौड यूपी चकिया के ग्राम दिरहूं के निवासी बताएं गए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी दो युवक बाइक पर सवार है जो हथियार लिए हुए हैं और अवंखरा के समीप मौजूद है सूचना के सत्यापन के लिए तत्काल पुलिस के द्वारा घेराबंदी की जाने लगी, उस दौरान पुलिस को देख कर सुनील यादव एवं अजय कुमार अपाचे बाइक से भागने लगे, पुलिस के द्वारा पीछा किया जाता रहा।
चैनपुर थाना से कुछ पहले ददुआ सिंह के मकान के समीप दोनों युवक बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर खेत के रास्ते भागने लगे, पुलिस के द्वारा लगातार पीछा किया जाता रहा पीछा करते हुए दोनों युवकों को मूडी गांव से गिरफ्तार किया गया, तलाशी के दौरान सुनील यादव के कमर से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जबकि अजय कुमार के पास से 315 का दो खोखा बरामद किया गया है, मौके पर से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस चैनपुर थाने ले आई पूछताछ के बाद लावारिस पड़े बाइक को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गिरफ्तार लोगों में सुनील यादव अपराधीक व्यक्ति है, इसके ऊपर दुर्गावती थाना में लूट कांड के मामले में 104/17, 20 मई 2017 की तिथि को कांड दर्ज है, जिसमें सुनील यादव जेल भी जा चुका हैं, छूटने के बाद दुबारा फिर कहीं घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया है, गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के उपरांत उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।